जंग के साए में IPL ठहरा: युद्ध जैसे हालात के बीच BCCI ने 2025 सीजन को किया अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड

नई दिल्ली।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लेते हुए IPL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। गुरुवार को धरमशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के दौरान जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद मैच बीच में ही रोक दिया गया था। इसके बाद से ही लीग के भविष्य पर संकट मंडरा रहा था, जो अब सस्पेंशन के साथ साफ हो गया है।
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, “जब देश युद्ध जैसे हालात का सामना कर रहा हो, तब क्रिकेट का जारी रहना उचित नहीं लगता। खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”
IPL का समापन 25 मई को होना था
IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन उससे पहले ही लीग को स्थगित कर दिया गया है। BCCI अब हालात सामान्य होने तक टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने पर कोई निर्णय नहीं लेगा।
आतंकी हमले के बाद हालात तनावपूर्ण
भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले—जिसमें 26 लोग मारे गए थे—के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। इसके बाद गुरुवार को पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई। जम्मू में धमाकों जैसी आवाजों के बाद ब्लैकआउट लागू किया गया, जिससे पूरे उत्तर भारत में दहशत का माहौल बन गया।
PSL का UAE शिफ्ट
जहां भारत में IPL स्थगित किया गया है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी लीग Pakistan Super League (PSL) को यूएई शिफ्ट करने का फैसला लिया है। इससे साफ है कि दक्षिण एशिया के दोनों बड़े क्रिकेट आयोजनों पर मौजूदा तनावपूर्ण हालात का सीधा असर पड़ा है।
एक खेल रुका, लेकिन जान की कीमत नहीं
IPL सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, एक त्योहार है—लेकिन जब सरहद पर हालात गंभीर हों, तो जश्न को विराम देना ही समझदारी होती है। BCCI के इस फैसले को खेल से ऊपर सुरक्षा और संवेदनशीलता की दृष्टि से देखा जा रहा है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि हालात कब सामान्य होंगे और क्या IPL इस साल फिर से लौटेगा।