आंगन में बैठकर बेटे को जला रही…, मंजर देख सहम गया पिता
जिगर के टुकड़े की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या करने वाली महिला का पुलिस ने चालान कर कोर्ट में पेश किया। आरोपी महिला को कोर्ट ने जेल भेज दिया। उधर इस वारदात की खबर से ही लोग सिहर उठे।
मृतक बालक के पोस्टमार्टम में भी निर्दयता की हदों को पार करने की झलक साफ नजर आई। बालक की गर्दन और सिर में दस सेंटीमीटर लंबा और छह सेंटीमीटर चौड़ा घाव था। अत्यधिक खून बहने और सदमा लगने से बालक के प्राण गए।
बता दें कि बुधवार को हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर हसना में कपिल कुमार की पत्नी ने अपने चार साल के बेटे हर्ष की फावड़े से वार करते हुए हत्या कर दी थी, जब घर में कोई नहीं था। कपिल कुमार ने खेत से वापस आकर अपने मासूम बेटे को लकड़ियों के ढेर में जलते हुए पाया।
बताया गया कि आरोपी आदेश देवी ने मासूम बेटे की पहले गर्दन काट गैस चूल्हे पर रखकर उसे जलाने का प्रयास किया। गैस चूल्हे पर नहीं जला तो लकड़ियों के ढेर में रखकर आग लगा दी। हालांकि बालक उस वक्त तक जिंदा था, बाद में उसे लकड़ियों से निकालकर डाक्टर के यहां ले गया। मगर बालक की रास्ते में ही मौत हो गई।
गुरुवार को हीमपुर दीपा पुलिस ने आरोपी मां आदेश का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब आरोपी को जब कोर्ट से जेल पर ले जाया गया तो वह गेट के अंदर जाने को तैयार नहीं हुई।