लगातार गोलियां चल रहीं और हाथ पर हाथ रखकर बैठी है सरकार’, बिहार में कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने उठाए सवाल
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने कानून व्यवस्था पर आक्रामक रूप से प्रतिक्रिया दी है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं को लेकर जनता दल और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि लगातार गोलियां चल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं I उन्होंने कहा कि सच तो सबके सामने है I
तेजस्वी यादव ने सरकार को कानून-व्यवस्था में असफलता का दोषी ठहराया और कहा कि कानून अपना कार्य नहीं कर पा रहा है। उन्होंने यादव समाज के लोगों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि छपरा में तो लगातार यादव समाज के लोगों को गोलियां मारी जा रही हैं. तेजस्वी यादव ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है.
सरकार को तेजस्वी यादव द्वारा कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर घेरे जाने के बाद, जेडीयू ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू की ओर राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा है कि घटना कहीं भी हो सकती है, उससे कोई इनकार नहीं कर सकता. उन्होंने आगे कहा कि जब भी कोई घटना होगी तो उसको सजा होगी. संजय झा ने कहा कि किसी को कोई राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया जाएगा.