POLITICS
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे। यहां उन्होंने 5000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने दुर्गापुर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया और 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दोहराया।पीएम मोदी ने कहा भारत के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है।
और आज इसी भूमिका को मजबूत करने का हमें अवसर मिला है। थोड़ी देर पहले यहां 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस-आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी।