उत्‍तर प्रदेशजानकारीपाठकनामाबस्तीविचारविज्ञानं-एवं-तकनीकसामयिक हंस

समयबद्धता के साथ लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाय – मण्डलायुक्त

दिलीप कुमार /बस्ती :  शासन के प्राथमिकताओं के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की जो योजनाए है, उसको समयबद्धता के साथ लाभार्थियों को उसका लाभ दिया जाय। उन्होने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों से भी समन्वय स्थापित करते हुए उनके सुझाव लिए जाय। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालयों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहें। इसके साथ ही बच्चों के मध्यांह भोजन की गुणवत्ता भी जॉची जाय। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने मण्डलीय विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही ना बरती जाय। मण्डलीय अधिकारी विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होने जनता दर्शन, आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर के डा. राजा गणपति आर, संतकबीर नगर के महेन्द्र सिंह तवर उपस्थित रहें।
उन्होने सड़क निर्माण, दिव्यांग पेंशन, आधार फीड़िग, 15वॉ वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यटन विभाग, कृत्रिम गर्भाधान, मत्स्य उत्पादन, कन्या सुमंगला योजना, सेतु निर्माण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, फसल बीमा, पीएम कुसुम, स्ट्रीट लाइट, पं0 दीनदयाल स्ट्रीट लाइट, एकीकृत बागवानी, खराब ट्रांसफार्मर, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, बायोमेडिकल उपकरण, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, शादी अनुदान योजना, निराश्रित महिला पेंशन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजना तथा पशुओ का टीकाकरण आदि योजना की गहन समीक्षा किया।
जल जीवन मिशन से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सी.एस., जयेंद्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, तीनों जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारीगण, मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, तीनों जिलों के अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, डीएफओ जय प्रकाश, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button