पुलिस अधीक्षक ने थाना मोतीगंज में नवनिर्मित भोजनालय का किया उद्घाटन
प्रेम नारायण मिश्र/गोंडा : जनपद के थाना मोतीगंज में नवनिर्मित भोजनालय कक्ष का पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने भोजनालय के मुख्य द्वार का फीता काट कर उद्धघाटन किया। ततपश्चात नवनिर्मित भोजनालय में रसोईया द्वारा बनाए गए भोजन को पुलिस कर्मियों के साथ ग्रहण किया। भोजन का स्वाद चखकर काफी सराहना करते हुए कहा हमारे सभी सहयोगी पुलिस कर्मियों को नित्य नियमित रूप से मीनू अनुसार पोषणयुक्त ताजा शुद्ध भोजन तैयार मिले जिससे पुलिस कर्मी मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ बने रहे।
गौरतलब हो थाने का पूर्व भोजनालय कक्ष काफी जर्जर दशा में था जिससे पुलिस कर्मियों, डियूटीरत पुलिस कर्मियों को तमाम परेशानी उठानी पड़ती थी जिसको पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और नवीन भोजनालय कक्ष का निर्माण कराने का थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को निर्देश दिया जो बनकर तैयार हो गया आज भोजनालय कक्ष का पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर शुभारंभ किया अब यहां के कर्मचारियों को काफी सुविधा मिलेगी ।अब आर ओ,,वाटर कुलर,बैठने हेतू फर्नीचर,हाथ धोने के लिए वास बेसिन,गैस चूल्हा खाद्य सामग्री रखने के लिए,,स्टोर रूम सहित सभी सुब्यावस्था से सुसज्जित है। पुलिस अधीक्षक ने थाना की समुचित व्यवस्था देखी सब ब्यवस्थित रहे जिसपर उन्होंने थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित पुलिस कर्मियों की सराहना की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत,सीओ सदर शिल्पा वर्मा थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित थाने के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।