रघुकुल महिला विद्यापीठ में काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी समारोह हुआ संपन्न
राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
अतुल श्रीवास्तव/गोंडा : रघुकुल महिला विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी समारोह मनाया गया जिसमें स्वयंसेविकाओं ने एवं कैडेट्स ने अमर शहीद राजेंद्र लहरी के समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया तत्पश्चात विद्यापीठ में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य नियंता लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह एवं प्राचार्य डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव ने अमर शहीद राजेंद्र लहरी एवं चंद्रशेखर आजाद की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर मुख्य नियंता ने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि हम लोगों को पढ़ाई के साथ-साथ उन लोगों को भी याद करना चाहिए जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अद्भुत योगदान किया है इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नीतू चंद्रा एवं डॉक्टर उमा पाठक नृपेन्द्र मिश्रा ज्योति पांडे अरविंद श्रीवास्तव मौजूद रहे