सत्संग पंडाल में मची भगदड़ में 27 की मौत , मरने वालों में 03 बच्चे 01 पुरुष व 23 महिलाएं |
हाथरस में दुख:द घटना!! हाथरस के सिकंदरा राउ के रतीभान पुर में बहुत बड़ी घटना हो गई है!!सत्संग पंडाल में भगदड़ से अब तक 27 की मौत हो चुकी है!! मरने वालों में 25 महिलाएं और 2 बच्चे हैं मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। काफी संख्या में महिलाएं,बुजुर्ग और बच्चे घायल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है!! संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतीभान पुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे!! पंडाल में भयानक उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई!! घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंचने में काफी विलंब हुआ!! स्थानीय लोगों ने आसपास के अस्पताल और एटा के हॉस्पिटल्स में घायलों को भेजा है!! CMO एटा ने 25 महिलाएं और 2 बच्चों की कुचलकर मौत से पुष्टि कर दी है!! वहां मौजूद लोगो का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा है जिन्हें घायल हालत में आसपास के जिलों में अलग अलग भेजा गया था!! सिर्फ एटा के सरकारी अस्पताल में 27 लाशें पहुंच चुकी हैं जिसमें 25 महिलाएं और 2 बच्चे हैं!
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश अंतर्गत फुलरयी मुग़ल गढ़ी में सरकार नारायण विश्व हरी भोले बाबा सत्संग का आयोजन किया था . जहाँ सतसंग के समापन के दौरान भगदड़ मच जाने से भीषण हादसा हो गया इतने बड़े प्रवचन को लेकर प्रशासन की लापरवाही भी बताई जा रही है . प्रवचन करने हेतु प्रशासन से ली गयी अनुमति से कहीं अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुचने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गयी .
एसएसपी राजेश सिंह ने घटना के बारे में बताया कि भगदड़ होने से लोगों के मौत की जानकारी मिली है सभी मृतकों के शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतकों में 03 बच्चे 01 पुरुष और 23 महिलाएं शामिल हैं . पुरे मामले की जाँच के लिए एडीजे जोन आगरा के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी का गठन किया है. वहीँ मुख्यमंत्री नें सभी घायलों के समुचित इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को कड़ा निर्देश दिया है