अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी के बीच 11 दिन से चल रही हिंसा मे 130 से ज्यादा लोगो की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में शिया और सुन्नी के बीच 11 दिन से चल रही हिंसा। रविवार को ग्यारहवें दिन जारी हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
कुर्रम जिले में एक वाहन पर 22 नवंबर को हुए हमले में 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद शुरू हुई हिंसा में अबतक मरने वालों की संख्या 130 और घायलों की संख्या 186 तक जा पहुंची।
वाहन पर हुए हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर शिया समुदाय के लोग थे। शिया और सुन्नी के बीच हाल ही में संघर्ष विराम होने के बावजूद हिंसा नहीं थमी है।