बाजार में बन घूम रहे थे… , तभी पहुंच गई पुलिस!
यूपी के बुलंदशहर में रील बनाने के चक्कर में पुलिस ने 6 लड़कों को हिरासत में ले लिया।उनपर आम जनता के बीच भय और आक्रोश फैलाने का आरोप है I दरअसल, उन युवाओं ने ‘जवान’ फिल्म में शाहरुख खान के कैरेक्टर की मिमिक्री कर रहे थे। उन्होंने अपनी बॉडी पर लाल रंग से सनी पट्टी बांधी हुई थी और हाथों में डंडा लिए बाजार में टहल रहे थे। पब्लिक एरिया में उनका ऐसा गेटअप देखकर लोग घबरा गए I जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवकों पर एक्शन ले लिया I पकड़े गए लड़के यूट्यूबर्स हैं I
बुलंदशहर की इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिख रहा है कि चार-पांच लड़के फिल्मी स्टाइल में अपने सिर पर लाल रंग का बैंडेज बांधकर घूम रहे हैं. उनके हाथ में डंडा भी है I वहीं, आस-पास मौजूद लोग और बच्चे उन्हें हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं I
बताया जाता है कि युवक रील बनाने की इच्छा से वे इस तरह बाजार में निकल आए थे। तभी किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दीI जिसपर पुलिस ने 6 लड़कों को पकड़ लिया I पुलिस उन्हें थाने ले आई और फिर चालान करते हुए जेल भेज दिया I आरोपियों की पहचान शिवा कुमार, रोबिन कुमार, कुशल कुमार, अंकुश मीणा, अमन कुमार और सचिन मीणा के तौर पर हुई है, जो अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं I