सचिव ने प्रधानपति पर मारपीट व अपहरण करने की कोशिश का भी लगाया आरोप,दी तहरीर।
सचिव ने प्रधानपति पर मारपीट व अपहरण करने की कोशिश का भी लगाया आरोप,दी तहरीर।
पंड़री कृपाल/गोण्डा
गोण्डा के पंड़री कृपाल ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव ने प्रधानपति सहित कई पर आरोप लगाया कि ब्लाक मुख्यालय में ही आरोपी प्रधान ने उनके साथ अभद्रता की और ब्लाक मुख्यालय से अपहरण की कोशिश की तथा मारा पीटा।
क्या है पूरा मामला…..
पंड़री कृपाल में तैनात विजय कुमार बतौर ग्राम पंचायत अधिकारी हैं जो मलारी ग्राम पंचायत में तैनात हैं। उन्होंने थाना कोतवाली नगर में दी गई तहरीर में बताया है कि 24 मई को वह ब्लाक मुख्यालय में सरकारी कामकाज निपटा रहे थे कि दोपहर बाद करीब 3 बजे मलारी ग्राम पंचायत के प्रधानपति राम प्रकाश वर्मा व उनके पुत्र विशाल वर्मा तथा उनके भतीजे संतोष वर्मा सहित करीब 20 लोगों के साथ ब्लाक में पहुंचे और ग्राम पंचायत तथा मनरेगा फाइलों पर बिना कार्य कराये ही भुगतान के लिए जबरन हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाने लगे, पीड़ित विजय कुमार ने कार्य के निरीक्षण बाद हस्ताक्षर करने की बात की। आगे तहरीर में विजय ने कहा कि इसी बात करते-करते हुए ब्लाक के बगल एक स्कूल तक लेके चले गये। तब उन्हें गालियां देने लगे और चारों तरफ से घेरकर मारना पीटना शुरू कर दिया, तथा अपहरण की नीयत से घसीटते हुए आरोपी अपने अल्टो कार पर लादने लगे,हल्ला मचाने पर शोर शराबा सुनकर मौके पर कई प्रधान व कई ग्राम पंचायत सचिव दौड़े, असफल होने पर आरोपियों ने कई ग्राम पंचायत की फाइलें व जरूरी कागजात भी छीनकर चले गये, । इस सम्बन्ध में विजय कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर में एक तहरीर दी गई है जिस पर पीड़ित विजय का पुलिस द्वारा मेडिकल कराया जा चुका है आगे विधिक कार्यवाही जारी है।