सिर पर जूते-चप्पल रखकर सपा नेता ने जनता को खिलाई कसम, लोग रह गए भौचक्का
लोकसभा चुनाव का चौथा चरण 13 मई को होगा. जिसके बाद से चुनाव प्रचार तेज हो गया है. राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. कन्नौज में सपा सुप्रीमों के चुनाव लड़ने का असर दिखने लगा है. यहां प्रदेश के सपा नेता इन दिनों डेरा डाले हुये हैं. ऐसे ही सपा के एक नेता ने अलग अंदाज में अपने समाज के लोगों को, सपा के पक्ष में वोट देने की अपील की.
कार्यक्रम में आयी भीड़ से नेता ने जूते चप्पल सिर पर रखकर सपा को वोट देने की कसम खिलायी. सिर पर जूते चप्पल रखकर कसम खिलाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
सपा नेता ने जनता को खिलाई कसम
बता दें, सपा नेता ने आज कन्नौज के फगुहा कट के पास समाज की महापंचायत का आयोजन किया था. महापंचायत में आयी हुई भीड़ के जूते चप्पल इकट्ठा किये और गठरी बांधकर सिर पर रख लिया. यह देख वहां मौजूद लोग भौचक्के रह गये, चप्पलों का गट्ठर सिर पर रखकर मौजूद भीड़ को सपा के पक्ष में साइकिल पर मुहर लगाने की कसम खिलायी ने आज कन्नौज के फगुहा कट के पास समाज की महापंचायत का आयोजन किया था. महापंचायत में आयी हुई भीड़ के जूते चप्पल इकट्ठा किये और गठरी बांधकर सिर पर रख लिया. यह देख वहां मौजूद लोग भौचक्के रह गये, चप्पलों का गट्ठर सिर पर रखकर मौजूद भीड़ को सपा के पक्ष में साइकिल पर मुहर लगाने की कसम खिलायी