यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट,
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम काफी सुहावना है. पूर्वी हवाएं चल रही हैं जिस वजह से अधिकतम तापमान में पूरे 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो चुकी है. ठंडी हवाओं की वजह से लोगों ने भी भीषण गर्मी से राहत पाई है. इसी बीच लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश की ओर से आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने और आंधी तूफान के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. धूल भरी हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
वीकेंड भी रहेगा ठंडा
बात करें वीकेंड की तो लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि वीकेंड पर यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को इसी तरह पूर्वी हवाएं चलती रहेंगी. अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा. न्यूनतम तापमान भी स्थिर रहने का पूर्वानुमान है. रविवार तक मौसम सुहावना रहेगा. भीषण गर्मी और लू के थप्पड़ों से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.
आज ऐसा रहेगा मौसम
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेतबलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौस
नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.