भैंस पर नामांकन करने पहुंचे नेताजी, बीच रास्ते से प्रस्तावक हुए गायब, हुए बहुत निराश।
नीरज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भैंसे पर बैठे नेता जी , रास्ते से गायब हुआ प्रस्तावक
बस्ती
देश के इस लोकसभा चुनाव में अलग अलग रंग देखने को मिले हैं. इसी बीच एक अजीबोगरीब नजारा भी देखने को मिला जब एक नेता जी को अपना नामांकन करने के लिए भैंस को सहारा लेना पड़ा, उन्होंने भैंस की सवारी की और चल दिये अपना नामांकन करने , जो समूचे क्षेत्र में एक कौतूहल का विषय रहा लेकिंन नेता जी के अरमानों पर पानी उस समय फिर गया जब अचानक बीच रास्ते से ही उनका प्रस्तावक गायब हो गया
ये घटना उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद का हैं, जो काफी चर्चित रहा,
बताते चले कि बस्ती जनपद के कप्तानगंज गोभियापार गांव के अब्दुल गफ्फार खान ने लोकसभा चुनाव मे सांसद बनने का सपना संजोए अपना पर्चा भरने के लिए तबेले से एक भैस निकाली और उस पर सवार होकर नामांकन करने चल दिये, लेकिन दुर्भाग्य से बीच रास्ते से उनका प्रस्तावक गायब हो गया और उनका सपना चकनाचर हो गया,
दरअसल इस समय बस्ती जनपद में लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है सभी प्रत्याशी एक दूसरे की काट खोजने और जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के जद्दोजहद में लगे हैं , बस्ती में अभी तक विभिन्न पार्टियों द्वारा कुल आठ प्रत्याशी और तीन निर्दलीय कुल मिलाकर 11 प्रत्याशियो ने अपना नामांकन दाखिल किया है,
इस घटना से अब्दुल गफ्फार काफी दु:खी थे उनका कहना था कि मैं कलेक्ट्रट आफिस पहुंचता उससे पहले मेरे प्रस्तावक गायब हो गये, नहीं तो मुझे भी किस्मत आजमाने का मौका मिलता
सौशल मीडिया पर छाये रहे भैंस सवार नेता जी,
भैंस सवारी कर अब्दुल गफ्फार का ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ, जिससे भैंस सवार नेता जी चर्चा का विषय बने रहे