23 की उम्र में बना विस्फोटक ओपनर, 400 का आंकड़ा किया पार, विराट कोहली को पीछे छोड़ बन सकता है
आईपीएल के 17वें सीजन में भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सुर्खियों में बने हुए हैंI सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे अभिषेक 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैंI उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य का राइजिंग स्टार कहा जाने लगा हैI युवराज सिंह के शागिर्द अभिषेक ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के साथ बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैंI वह इस सीजन आईपीएल में 400 रन का आंकड़ा छून वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैंI
अभिषेक इस सीजन 35 छक्के जड़ चुके हैं
अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में सर्वाधिक छक्के जड़ चुके हैंI उनके नाम इस सीजन 35 छक्के हो गए हैंI आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले भारतीयों में विराट कोहली नंबर वन पर हैंI कोहली ने साल 2016 में आईपीएल में कुल 38 छक्के जड़े थेI अभिषेक शर्मा आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 4 छक्के दूर हैंI
युवराज सिंह का चेला हैं अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह से क्रिकेट का ककहरा सीखा हैI वह अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं जिस टीम में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल थेI तब भारतीय टीम राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में विश्व चैंपियन बनी थी. उस समय अभिषेक अपने कप्तान पृथ्वी के साथ ओपनिंग करते थेI अभिषेक निडर होकर बल्लेबाजी कर रहे हैंI हालांकि उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली हैI