अब होगी प्राण- प्रतिष्ठा,घर आयेंगे राम
मंदिर शृंगार कुंज ठाकुरद्वारा राम जानकी मंदिर राजा मो.में प्राण प्रतिष्ठा 14, 15, 16 अप्रैल को
होगी प्राण प्रतिष्ठा घर आएंगे राम
मदिर शृंगार कुंज ठाकुरद्वारा राम जानकी मंदिर राजा मो.में प्राण प्रतिष्ठा 14, 15, 16 अप्रैल को विधि विधान के साथ किया जाएगा।
पंकज सिन्हा/गोण्डा
17 अप्रैल रामनवमी को भगवान जन्म के दिन एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है मंदिर शृंगार कुंज के ट्रस्टी नवीन चंद्र किशोर ने बताया कि यह मंदिर 1880 को पूज्य पिताजी चौधरी शीतला नारायण द्वारा बनवाया गया था विगत 10 वर्ष पूर्व मंदिर गिर जाने के कारण भगवान राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी की मूर्ति की पूजा अपने निज निवास राजेंद्र नगर नौसहारा मोहल्ला में किया जा रहा था अब मंदिर पुन: बनने के पश्चात भगवान राम की मूर्तियों को अपने स्थान ठाकुरद्वारा राजा मोहल्ला में स्थापित करने के लिए 14 अप्रैल रविवार को सुबह 9:00 बजे एक कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ अपने पूर्व मंदिर राजा मोहल्ला में स्थापित किया जाएगा उसके पश्चात मंदिर में पंचमुखी हनुमान एवं श्री चित्रगुप्त भगवान की मूर्ति को अयोध्या आए पुरोहितों द्वारा विद विधान से प्राण प्रतिष्ठा की पूजा कर रामनवमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा नवीन चंद किशोर ने कहा कि मंदिर को सुंदरीकरण एवं देखरेख के लिए यहां के कुछ लोगों को के साथ एक ट्रस्ट बनाकर मंदिर संचालित करने का दिया जाएगा!