आधी रात को घर में घुसकर पुलिस ने महिलाओं को मारा,रोड पर घसीटा
आरोपी थानेदार पर एक्शन नहीं होने से बवाल बढ़ा
मुजफ्फरपुर
गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव में देर रात छापेमारी के नाम पर घर में घुसकर महिलाओं दुर्व्यवहार पर बवाल बढ़ गया है. गायघाट थानेदार पुरुषोत्तम यादव पर कार्रवाई को लेकर मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू सिंह भी मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने खुले तौर पर ऐलान कर कहा है कि ऐसे दारोगा पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे और वोट का बहिष्कार का समर्थन करेंगे.
बता दें कि गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी डीह गांव में गायघाट थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान घर में घुसकर महिलाओं के साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी. बताया जा रहा है कि महिलाओं को रोड पर घसीटते हुए गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया था. इस घटनाक्रम में एक युवती का पैर भी टूट गया है. इसको लेकर गांव के लोगो में काफी आक्रोश है. थानेदार पुरुषोत्तम यादव पर लोगों में बेहद गुस्सा है और कारवाई नहीं होने पर वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. इसी को देखते हुए साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू सिंह भी वहां पहुंचे और लोगों के समर्थन में काफी कुछ बोल गए.
मामले को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है और लोग स्थानीय थाना प्रभारी के हटाने की मांग पर अड़े हैं. वहीं अब इसको लेकर लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोटिंग का भी बहिष्कार कर दिया है. दरअसल, मैठी गांव में 4 अप्रैल की देर रात शराब मामले को लेकर गया घाट थाना की पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान महिलाओं का आरोप है कि महिला पुलिस नहीं थी.पुरुष पुलिसकर्मियों के द्वारा घर के महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया घर के महिलाओ के साथ बर्बरतापूर्वक उनकी पिटाई की गई.
वहीं, इस घटनाक्रम के बाद मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी राज भूषण निषाद भी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे. वहां उनको स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था. लोगों ने तब सीधे तौर पर कहा कि सरकार आपकी है और अगर हमें न्याय नहीं मिलेगा तो इस बार गया घाट प्रखंड की जनता वोट का बहिष्कार करेगी. इसके बाद मुजफ्फरपुर के भाजपा प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले को लेकर बातचीत की थी