हरिद्वार
उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब-जब देश में कमजोर सरकार रही, तब-तब आतंकवाद ने देश में पैर पसारा. आज देश में एक मजबूत सरकार है, इसलिए भारत अब आतंकियों को घर में घुसकर मारता है. यह मजबूत सरकार की ही देन है कि सात दशकों से जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाया जा सका.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक स्थिर सरकार है और जनता ने उसका काम देखा है. मजबूत सरकार की वजह से ही आतंकवाद साफ हो गया है. कांग्रेस की सरकार कभी वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं कर सकी, लेकिन हमारी सरकार ने लागू कर दिया. वन रैंक वन पेंशन सैनिकों का सम्मान है. कांग्रेस सरकार में जवानों के लिए सुरक्षा के उपकरण नहीं थे. पहले तो बुलेट प्रूफ जैकेट की भी कमी थी. आज हर तरह के आधुनिक उपकरण मौजूद हैं. कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई. आज देखिये पूरी सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं. आधुनिक सुरंगे बन रही हैं. कुछ दिन पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन करते वक्त मेरे मुंह से अचानक ही निकला था कि ये दशक उत्तराखंड का है