उत्‍तर प्रदेशजानकारीपाठकनामाराष्ट्रीयविचारव्यापारशिक्षासामयिक हंस

पुरानी पेंशन बहाली… किसानों को 5000 रुपए प्रतिमाह… पढ़ें अखिलेश यादव ने सपा के घोषणा पत्र में किया क्या-क्या वादा?

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना विज़न डॉक्यूमेंट जारी कर दिया

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. विज़न डॉक्यूमेंट 2024 के नाम से जारी घोषणा पत्र को अखिलेश यादव ने ‘जनता का मांग पत्र, हमारा अधिकार’ नाम दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की कोशिश रही कि जिन लोगों ने सुझाव दिए उन सभी को विजन डॉक्यूमेंट शामिल किया जाए. सोशल मीडिया पर जनता से जानकारी मांगी गई थी. कई संस्थाओं ने भी जानकारी दी है. सभी को संकलित करके जनता का मांग पत्र, हमारा अधिकार जारी किया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे. आज भी गांव में 90 प्रतिशत से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. ये सरकार आरक्षण नहीं देना चाहती, इसलिए नौकरी नहीं दे रही. ये सरकार जानबूझकर पेपर लीक करा रही है, जिससे युवाओं को नौकरी न देना पड़े. अखिलेश यादव ने कहा कि जो आटा सरकार गरीबों को दे रही है वो पौष्टिक नहीं है. हम आटा और डाटा का अधिकार मांग रहे हैं. शिक्षा को बेहतर करेंगे

घोषणा पत्र में किये ये वादे
महिलाओं के लिए जीरो टॉलरेंस,ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे,2025 तक जाति आधारित जनगणना
2025 तक SC/ST और OBC के सभी सरकारी रिक्त पद भरेंगे,निजी क्षेत्र में समाज के सभी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे
2029 तक भूख से मुक्ति,2029 तक गरीबी का पूर्ण उन्मूलन,किसानोंके लिए MSP की गणना स्वामीनाथन फॉर्मूले पर
कानूनी गारंटी के रूप में सभी किसानों को MSP,भूमिहीन किसानों समेत सभी कृषि/किसान ऋण 2024 में माफ़ किए जाएंगे
किसानों की सिंचाई मुफ्त की जाएगी,भूमिहीन/किरायेदार किसानों समेत सभी छोटे और सीमांत किसानों को प्रति महीने 5000 रुपए पेंशन,सभी कृषि प्रधान राज्यों में 10 किलोमीटर पर एक मंडी की स्थापना
यूपी के गन्ना किसानों को समय पर भुगतान के लिए 10000 करोड़ रुपए के रोलिंग फण्ड की स्थापना
मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपए की जाएगी और काम के दिन 150 किए जाएंगे
मनरेगा की तर्ज पर श्री रोजगार गारंटी अधिनियम 2024,सभी रिक्त पड़ी सरकारी नौकरियों को तत्काल भरा जाएगा
सभी के लिए राष्ट्रिय रोजगार नीति और मिशन रोजगार स्थापित किया जाएगा
युवाओंके लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू होगी,पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार पर पूर्ण रोक
मुफ्त राशन में गेंहू की जगह आटा,राशनकार्ड धारकोंको 500 रुपए का डाटा मुफ्त
पुलिस सहित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण,गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को पार्टी माह 3000 रुपए पेंशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button