पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेसहूपुर में परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण तथा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसए गोण्डा व एबीएसए मुजेहना श्रीमती हेमलता त्रिपाठी रहीं
मुजेहना/गोण्डा।
शिक्षा-क्षेत्र मुजेहना अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेसहूपुर में प्रवेशोत्सव, परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण तथा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री प्रेम चंद यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा, श्रीमती हेमलता त्रिपाठी खण्ड शिक्षा अधिकारी मुजेहना द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन करके किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को परीक्षाफल एवं पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया।
कक्षा 8 उत्तीर्ण सभी बच्चों को परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण करके उनकी विदाई की गई। कार्यक्रम के अन्त में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अतिथियों द्वारा विद्यालय की सभी कक्षाओं एवं किचेन गार्डन का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर श्री मुनीजर अध्यक्ष वि0प्र0 समिति, श्री सुरेन्द्र राही, ब श्री विनोद कुमार यादव अनुदेशक, श्री रवीन्द्र नाथ गुप्ता अनुदेशक, , जनकराम वर्मा, अमित कुमार सिंह, बलजीत कुमार वर्मा, अनुज कुमार सिंह, अजीत कुमार वर्मा, लवलेश सिंह एवं अनेकों अभिभावक सहित विकास खण्ड के अनेकों शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद सिंह द्वारा किया गया।