HC जाने की तैयारी में कांग्रेस के 6 बागी विधायक?
जनता के हक से कोई समझौता नहीं, क्योंकि सदैव अडिग हमारा स्वाभिमान
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह बागियों पर विधानसभा स्पीकर (HP Assembly Speaker) ने बड़ी कार्रवाई की है इन छह विधायकों की सदस्तया को रद्द कर दिया गया है वहीं, अब ये सभी विधायक स्पीकर के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट (Himachal High Court) जाने की तैयारी में हैं
चंडीगढ़ में ललित होटल में छह बागी ठहरे हुए हैं यहां पर मीटिंग कर रहे हैं फिलहाल, सूत्र बताते हैं कि ये सभी बागी अयोग्य ठहराने के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं इस दौरान बागी विधायकों का कहना है कि कई चीजों पर बातचीत जारी है और स्पीकर का फैसला यह गैर-संवैधानिक है कि हमें डिसक्वालीफाई किया गया है कहा कि दल बदलू कानून हमारे पर लागू नहीं होता है हमें जो शो कॉज नोटिस भेजा गया था, उसका हमने जवाब दे दिया था बागी विधायक इंद्रदत्त लखन ने कहा कि यह फैसला स्पीकर ने राजनीति के तौर लिया गया है उन्होंने अंतर आत्मा की आवाज सुनकर फैसला किया था
राणा ने फेसबुक पर किया पोस्ट बागी विधायक राजिंदर राणा ने स्पीकर के फैसले के ठीक बाद फेसबुक पर पोस्ट किया और कहा, ‘’रिश्ते निभाना हमारी पहचान, कायम रहते रिश्ते यदि हो सम्मान, जनता के हक से कोई समझौता नहीं, क्योंकि सदैव अडिग हमारा स्वाभिमान.’’
स्पीकर ने किया बर्खास्त
शिमला में बुधवार 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस में हिमाचल विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी छह बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी इस दौरान उन्होंने कहा कि 30 पेज का ऑर्डर है मुझे एंटी डिफेक्शन लॉ के 10 शेड्यूल के तहत बतौर ट्रिब्युल के जज के नाते मैंने यह फैसला मैंने सुनाया है
कौन-कौन हैं बागी विधायक हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के छह विधायक बागी हुए हैं. इनमें धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर के राजिंदर राणा, हमीरपुर के बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, ऊना के गगरेट से चैतन्य शर्मा, ऊना के कुटलेहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो और लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर शामिल हैं इन सभी छह कांग्रेस विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट डाला था साथ ही ये बजट पास करने के दौरान भी सत्र में नहीं पहुंचे थे, जबकि व्हिप जारी किया गया था