पटना
बिहार विधानसभा में सोमवार को एनडीए गठबंधन की सरकार की अग्नि परीक्षा होनी है दरअसल सोमवार को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी एनडीए की सरकार को बहुमत हासिल करना है बहुमत साबित करने को लेकर विधानसभा में विधायकों पर पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है. दिन के करीब 10:20 पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे
इस दौरान नीतीश कुमार का बॉडी लैंग्वेज काफी पॉजिटिव दिखा. नीतीश कुमार विधानसभा में पहुंचे तो काफी सहज दिखे सीएम के चेहरे पर जहां मुस्कान दिखी तो वहीं उन्होंने दो बार हाथ हिलाकर पत्रकारों का अभिवादन किया हालांकि इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे कुछ मंत्री और जदयू के विधायकों ने विक्ट्री साइन भी दिखाया लेकिन नीतीश कुमार ने हाथ हिलाकर पत्रकारों का अभिवादन किया और इसके बाद वो विधानसभा में प्रवेश किये. बिहार विधानसभा की कार्यवाही दिन के 11 बजे से शुरू होगी
दूसरी तरफ बीजेपी के विधायकों ने दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए विधानसभा में प्रवेश किया बीजेपी के नेता जय श्रीराम का नारा लगाते दिखे इस दौरान एनडीए सरकार की तरफ से बहुमत हासिल करने का दावा किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना चाहते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को खिलौना देंगे बिहार विधानसभा में सभी दलों के पहुंचने का सिलसिला जारी है
गौरतलब है कि, बिहार विधानसभा में कुल विधायको की संख्या 243 है सदन में बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है एनडीए का दावा है कि उसके पास 128 विधायकों का संख्याबल मौजूद है जिसमें बीजेपी के 78, जद-यू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शामिल हैं