Durga Puja 2024: मदनसाठ में 20 फीट ऊंचा अनोखा पंडाल, जहां गांव के लोगों ने तैयार किया हैं पंडाल..
छपरा: नवयुवक दुर्गा पुजा समिति मदनसाठ के ओर से एक भव्य पंडाल के निर्माण किया जा रहा हैं. जिसके लिए तैयारी पुरी जोरे सोर से चल रही है. पिछले कई से पंडाल को बनाने के कार्य चल रही है. जो कि बस कुछ ही दिनो में बनकर तैयार हो जायगा। लगभग 20 फीट ऊँचा होगा. पूजा समिति के ओर से दुर्गा पूजा बहुत धूमधाम से मनावल जाता है। हर साल समिति अलग-अलग ऐतिहासिक स्थल के पूजा पंडाल के रूप में पेश किया जाता है.
माँ दुर्गा के अलावा अन्य देवी-देवता के भव्य मूर्तियो देखने को मिलेगा।
पूजा पंडाल में माँ दुर्गा आ महिषासुर के मूर्ति के अलावा माँ शारदा, बाधा नाशक माँ लक्ष्मी, गणेश, कार्तिकेय आदि के मूर्ति के समिति द्वारा स्थापित किया जायगा. और एक ऐतिहासिक बात यह है कि अपने पुरी पंचायत मे सबसे बडा. मेला भी एही लगता है जहा कर्ई गांव के लोग मेला को देखने के लिए आते हैं. मदनसाठ पूजा समिति में दो सौ से अधिक सदस्य हैं. मूर्ति के सजावट, सफाई, रोशनी,का कार्य अभी चल ही रही है. समिति अध्यक्ष के रूप में रंणजित ( उर्फ हिरण सिंह ) सोनू सिंह. आकाश. अभिषेक सिंह अमन सिंह.शुभम ( दुर्लभ ).करण. धनजित सिंह. मिठू इत्यादि सामिल है