नालंदा में राजद की बैठक: युवा शक्ति के साथ संगठन को मज़बूत करने पर !
रिपोर्टर मिथुन कुमार
डेस्क।बिहार
एंकर नालंदा जिला स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय में सोमवार को आयोजित बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मज़बूत करने और आगामी 2025 के विधानसभा चुनावों में युवा शक्ति को सक्रिय रूप से शामिल करने की दिशा में अहम फैसले लिए गए। इस बैठक का आयोजन युवा राजद द्वारा किया गया, जिसमें नालंदा महानगर से जुड़े कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूर्व विधायक सतीश बाबू और गणेश शंकर कुशवाहा का पार्टी में स्वागत किया गया। दोनों वरिष्ठ नेताओं के राजद में शामिल होने को पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। मनोज यादव ने कहा, “आज का दिन पार्टी के लिए गौरवशाली है क्योंकि सतीश बाबू और गणेश शंकर कुशवाहा जैसे वरिष्ठ नेता हमारी पार्टी का हिस्सा बने हैं। युवा राजद का उद्देश्य पार्टी के संगठन को हर बूथ स्तर पर मज़बूत करना है। इसी दिशा में पटना में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में भी इस बात पर जोर दिया गया था कि हर बूथ पर एक सक्रिय सदस्य तैयार किया जाए।”
मनोज यादव ने आगे बताया कि पार्टी का सदस्यता अभियान भी पूरी गति से चल रहा है, जिसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उनका मानना है कि नालंदा जिले के युवा, 2025 के विधानसभा चुनावों में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटेंगे।