बिहार

मोहनखंधा गांव समीप नदी में डूबने से दो बच्ची की हुई।

बिहार डेस्क – मिथुन कुमार

मोहनखंधा गांव समीप नदी में डूबने से दो बच्ची की हुई। गोताखोर के द्वारा कड़ी मशक्त करने के 12 घंटे बाद शव को निकाला गया बाहर

हरनौत के तेलमर थाना क्षेत्र के मोहनखंधा गांव समीप नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई है। मृतक बच्ची की पहचान मोहन खंधा गांव के निवासी सोनेलाल पासवान के 6 वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी एवं चंदन पासवान के 10 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी की रूप में की गई है।

घटना के संबंध में आपदा मित्र अमरजीत कुमार भोला यादव ने बताया कि रविवार की शाम मोहन खंधा गांव के पास स्थित नोनहीया नदी के पास सौच करने के लिए दोनों बच्ची गए हुए थे। उसी दरमियान पैर फिसलने से बीच नदी में चला गया। डूबने की जानकारी मिलते हैं ग्रामीण लोग नदी में उतरकर खोजबीन करने में जुट गए। घंटे देर तक पता नहीं चलने के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया गया। देर रात तक गोताखोर के टीम एवं आपदा मित्र मिलकर दोनों बच्ची की तलाश करने में जुट गए। वही कड़ी मसकत करने के 12 घंटे बाद सोमवार की सुबह में दोनों बच्ची को मीर्त अवस्था में नदी से बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलते ही तेलमर थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुट गए । वहीं सूचना पाकर जिला परिषद कमलेश पासवान, स्थानीय मुखिया हरि नारायण सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और मृतक के परिवार वालों को आपदा के तहत मिलने वाले लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। परिजन ने बताया कि राखी बांधने के लिए दोनों बच्ची कल सुबह से ही काफी उत्साहित थी। वहीं मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button