उत्तर प्रदेशक्राइमबाराबंकी
बाराबंकी में हथियारों से लैस बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर की करोड़ों की डकैती*,
बोरों में भरकर सोना-चांदी, कैश और बाकी सामान लूट ले गये डकैत,
बाराबंकी।
*बाराबंकी में हथियारों से लैस बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर की करोड़ों की डकैती*,
पांच-छह बोरों में भर-भरकर सोना-चांदी, कैश और बाकी सामान लूट ले गये डकैत,
बर्तन लेने के बहाने दुकान में घुसे थे पांच हथियारबंद डकैत, पूरे परिवार को बनाया बंधक,
बदमाशों ने करीब तीन घंटे तक पूरे घर को छाना, सारा सामन बटोरकर हुए फरार,
पांचों बदमाश इनावो गाड़ी से हुए फरार, पड़ोसियों ने घर जाकर सभी को कराया बंधन मुक्त,
सोने-चांदी को गिरवी रखकर ब्याज पर पैसे देते थे बर्तन व्यापारी शिव कुमार निगम,
जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, आलाधिकारी मौके पर जांच-पड़तासल में जुटे,
बाराबंकी में कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा टिकैतगंज की पूरी घटना।