Meerut : अचानक जाम हुए जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए !
मेरठ डेस्क- सादिया
सकौती और दादरी फ्लाईओवर के बीच जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये अचानक जाम हो जाने से ट्रेन में बैठे यात्री दहशत में आ गए। कुछ यात्री ट्रेन से कूदने लगे। करीब आधा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इसके बाद सिटी स्टेशन पर ट्रेन के कोच का परीक्षण हुआ। तब इसे रवाना किया। ट्रेन पंजाब से दिल्ली जा रही थी।
मोदीपुरम (मेरठ)। पंजाब से दिल्ली जा रही जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये सकौती और दादरी फ्लाईओवर के बीच में एकाएक जाम हो गए। ट्रेन के अचानक रुकने से तेज झटका लगा, जिससे यात्री एक-दूसरे पर गिर गए। इसी बीच तीन कोच के पहियों के पास से धुंआ निकलता देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। किसी अनहोनी की आशंका से कुछ यात्री कोच से कूद गए।
दौराला पुलिस और सकौती से तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंचा। आधा घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को रवाना हुई। रेलवे के अधिकारियों ने एक साथ दो कोचों में चेनपुलिंग के चलते ट्रेन के अचानक रुकने की बात कही है। मुजफ्फरनगर से जालंधर एक्सप्रेस 10:55 बजे सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई। सकौती दादरी फ्लाईओवर के पास सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास पहले ट्रेन में अचानक ब्रेक लगने से तेज झटका लगा। सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे तकनीकी खराबी की वजह से सकौती स्टेशन से पहले ट्रेन के अचानक ब्रेक लगने से तेज झटका लगा।
सकौती स्टेशन आने वाला था इसलिए ट्रेन की रफ्तार कम थी। तीन कोच के पहियों से धुआं निकलने लगा। इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि सकौती से तकनीकि स्टाफ पहुंचा। 35 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन के गार्ड ने मेरठ सिटी स्टेशन पर सूचना दी। सिटी स्टेशन ट्रेन एक घंटा विलंब से दोपहर 12:30 बजे पहुंची। जब ट्रेन सिटी स्टेशन पहुंची तो धुंआ निकलने वाले तीनों कोच का करीब बीस मिनट तक अलग-अलग टीमों ने परीक्षण किया। स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार परीक्षण में कोई खामी नहीं पाई गई, जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।