खेल
IPL AUCTION: 30 लाख रुपए के बेस प्राईस वाले कार्तिक शर्मा व प्रशांत वीर को CSK ने 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा

विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा अपने बड़े व लंबे शॉट्स के लिए विख्यात हैं, उनके इसी शैली के कारण आईपीएल ऑक्शन में उन्हे बड़ी कीमत मिली है. पहले भी पुर्व क्रिकेटर्स केविन पिटर्सन व आश्विन कार्तिक की तारीफ कर चुके हैं.
30 लाख की बेस प्राईस
IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों के नीलामी के दौरान एक ऐसा नाम सामने आया जो कुछ ही मिनटों में पूरे हॉल की धड़कने बढ़ा दी. ये नाम 19 साल के क्रिकेटर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा का था. राजस्थान के इस बल्लेबाज ने मैदान पर ही नहीं बल्कि नीलामी में भी बेशकीमती बोली लगी है. 30 लाख की बेस प्राईस के साथ मैदान में उतरे कार्तिक पर फ्रेचाइजी टीम वालों ने (CSK) के तरफ से 14.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी. कार्तिक शर्मा आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं.



