तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेट बाइक सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत
गोण्डा
कोतवाली इटियाथोक अंतर्गत इटियाथोक- खरगूपुर मार्ग स्थित बेदुली गांव के मोड़ पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेट मोटरसाइकिल सड़क किनारे स्थित गड्ढे में गिर गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ पीछे की सीट पर बैठा उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना कोतवाली इटियाथोक पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गड्ढे से बाहर निकलवाकर गंभीर रूप से घायल दिलीप यादव को एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला मुख्यालय भेजा। जहां रास्ते में दिलीप यादव ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार खरगूपुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर अहिरनपुरवा गांव निवासी अजय यादव (32) अपने छोटे भाई दिलीप यादव (19) पुत्रगण रामनरायन यादव के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से इटियाथोक की तरफ से अपने घर को जा रहे थे। रास्ते में बेदुली गांव के मोड पर अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। हादसे में अजय की मौके पर मौत हो गई वहीं दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला मुख्यालय ले जाते समय रास्ते में घायल दिलीप की भी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेये ने बताया की दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से घर परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक अजय यादव के 8 वर्षीय लड़की पल्लवी है वही दिलीप की शादी अभी नहीं हुई थी। दिलीप जो की राम तीरथ स्मारक महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। मृतक अजय यादव पंजाब प्रांत के भटिंडा शहर में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता था और वह वहाँ से एक साल बाद वापस आया था। उसी को गोण्डा से घर उसका भाई ले जा रहा था।
आपको बता दे की उक्त जगह पर मोड़ होने के कारण हर साल अनेक दुर्घटनाये होती है जिसमे लोग चोटिल हो रहे है और उनकी जान भी जा रही है। अगर बीते कुछ वर्षो की बात करे तो अबतक इस जगह पर लगभग एक दर्जन लोगो की मौत मार्ग दुर्घटना मे हो चुकी है।हलाकि कुछ दिन पूर्व यहाँ हुए मार्ग दुर्घटना के बाद प्रकरण को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने संज्ञान लेकर इस जगह को दुर्घटना संभाविक क्षेत्र घोषित कराते हुए सुचना बोर्ड लगवाया था। बावजूद इसके लोग इधर से तेज गति से वाहन चलाकर गुजरते है और मार्ग दुर्घटना के शिकार हो रहे है।