व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा को उनके जनपद में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु बुके भेंट कर किया गया सम्मानित
प्रेम नारायण मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा
आज बुधवार को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल को विगत 01 वर्ष के दौरान जनपद गोण्डा में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु बुके भेंट कर सम्मानित किया गया । पिछले एक वर्ष के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा के मार्गदर्शन में जनपदीय पुलिस द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 , पंचायती उपचुनाव, महत्वपूर्ण त्योहार होली , कजरी तीज पर्व, दशहरा, दिवाली, ईद , मोहर्रम आदि के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक उत्सवों/जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराया गया है । इसके अतिरिक्त शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता आई0जी0आर0एस0 के सर्वोच्च निस्तारण में गोण्डा पुलिस लगातार तीन बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
*इस मौके पर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष भूपेंद्र आर्या, प्रांतीय मंत्री जिला प्रभारी जगदीश रायतानी संगठन मंत्री मुकेश शुक्ला, महामंत्री शिव कुमार सोनी ,राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।