पश्चिम बंगाल
बंगाल शर्मसार: मेसी इवेंट के हंगामे में खेल मंत्री को धक्का, 2 अफसर सस्पेंड, 3 को नोटिस

कोलकाता: लियोनेल मेसी के बंगाल दौरे के स्वागत कार्यक्रम में भगदड़ और हंगामा मचने से पश्चिम बंगाल सरकार की किरकिरी हो गई। इस लापरवाही भरी घटना के बाद खेल मंत्री सिंह सिन्हा को तत्काल पद से हटा दिया गया। साथ ही दो वरिष्ठ अधिकारी निलंबित हो गए, जबकि तीन को शो-कॉज नोटिस थमाया गया।
कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे मेसी को असुरक्षा महसूस हुई। वायरल वीडियो में आयोजकों की खराब व्यवस्था साफ दिखी। विपक्ष ने इसे ‘सरकारी फेल्योर’ बताते हुए हमला बोला।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्ती दिखाते हुए विभाग में बड़ा फेरबदल किया। निलंबित अधिकारियों में डायरेक्टर और डिप्टी सेक्रेटरी शामिल हैं। बाकी तीन को 48 घंटे में सफाई देने का अल्टीमेटम मिला। सरकारी बयान में कहा गया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।



