तेज प्रताप यादव के समर्थक अविनाश कुमार ने लगाया मारपीट का आरोप, कहा- 20 से 25 गुंडो से मेरी पिटाई करवाई..

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कुछ ना कुछ विवादों में घिरे रहते हैं. दो दिनों पहले उनके निजी आवास के बिजली बिल जो 3 सालों से बकाया था, उसकी खबर चलने के बाद उन्होंने अपना बिजली बिल का भुगतान किया. अब तेज प्रताप यादव पर एक नया आरोप उनके ही महुआ का रहने वाले समर्थक के द्वारा एक वीडियो जारी लगाया गया है. अविनाश कुमार नामक समर्थक ने बताया कि मैंने तेज प्रताप यादव के लिए चुनाव प्रचार में तन-मन से काम किया. मगर तेज प्रताप यादव ने 7 दिसंबर 2025 को 20 से 25 गुंडो से मेरी पिटाई करवाई. उसने बताया कि तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास 26 नंबर पर यह पूरी घटना हुई. तेज प्रताप यादव ने सामने खड़े होकर मेरी पिटाई करवाई और मेरा मोबाइल रात के 9:00 से लेकर रात के 1:30 बजे तक अपने पास रखा. आरोप लगाने वाला युवक अविनाश ने कहा मैं अपने रिश्तेदार के साथ तेज प्रताप यादव के घर पर गया था, तेज प्रताप यादव ने भरोसा देकर मुझे अंदर बुलाया और उसके बाद विवेक प्रकाश के द्वारा पिटाई कराई गई.



