जानकारी
पवन सिंह के इस बयान पर क्या बोले सुधीर सिंह और छोटू शिकारी? जानिए

पटना
भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ताजा मामला लखनऊ का है, जहां नए गाने ‘काला ओढ़नी’ का लॉन्चिंग इवेंट था. इसी इवेंट में पवन सिंह का गुस्सा में भरे मंच से बोला कि ”दो कुकुर (कुत्ता) भोंक रहे हैं. मेरा चिथड़ा उड़ाएगा, मुझे लखनऊ में घुसने नहीं देगा. मैं घर में घुसकर मारूंगा”.
बिहार के बाहुबली नेता सुधीर सिंह के क्या कहना है?
में तुमसे कहना चाहता हूं कि तुम बहुत बड़ा लेबल के आदमी हो. ऐसा कुछ नहीं करना है हम सब तुमारे साथ है और जो भी है उसको समझादेगें जो तुमको उखार देगा वह हमसब को उखार देगा. हमलोंग है ना अब जबाब नहीं आएगा
अपराधी स्टार छोटू शिकारी के क्या कहना हैं?
इस पर छोठू शिकारी के कहना है कि हमलोंग भी आपके साथ है और रहेगें. आपको बतादे कि हाल में ही पवन सिंह के साथ काम कर चुके है छोटू शिकारी.