भुइली गांव से जुलूस एकमा ही पहुंचा ही था उसी दौरान एक हाथी अचानक पागल हो गई और कई पोल तोड़ दिए. 2 कार 5 बाइक को नुकसान पहुंचाया !
रिपोर्टर अमित सिंह मदनसाठ
बिहार: (सारण) एकमा में हर साल कि तरह इस साल भी दशहरा जुलूस के दौरन अचानक भगदड़ का महोल बन गया. भुइली गांव से जुलूस एकमा ही पहुंचा ही था उसी दौरान एक हाथी अचानक पागल हो गई और कई पोल तोड़ दिए. 2 कार 5 बाइक को नुकसान पहुंचाया.
और एक युवक को पटककर पटककर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद भगदड़ का महोल बन गया था और गांव के लोगों ने पुलिस को सारी बाते बाताई और वन विभाग और जिला प्रशासन टीम लगी ट्रैकुलाइज करने के लाख उपाऐ करते ही रह गई लोकिन हाथी ट्रैकुलाइज नही हुई और एंड मौका पर मुजफ्फरपुर से टीम बुलाया गया और हाथी को ट्रैकुलाइज किया गया..
सारण (बिहार): एकमा के दशहरा जुलूस में शनिवार को शामिल होने आया उन्मक्त एक हाथी पगला गया। उस समय बाजार में मची भगदड़। चार पहिया व दो पहिया गाड़ियों को बनाया निशाना। प्रशासन के हाथ पाँव फुले। एकमा तथा आसपास के इलाके में जबरदस्त दहशत। बताया जा रहा है कार को उक्त हाथी ने उठा कर भी पटका। हालांकि गनीमत रही कि उसमे कोई सवार नही था। वही एकमा के भुइली गांव निवासी पंचम उपाध्याय ने ने बताया कि सनकी हाथी पर सवार दो अबोध बच्चे भी थे। वे दोनो घण्टों कैसे बिताए होंगे कल्पना से परे है हाथी के उत्पात से पल पल मौत की आ रही आहट के बावजूद महावत के सांत्वना भरे शब्द ने उनको हार्ट अटैक से बचा लिया तथा महावत की कुशलता से ही बच्चे अपने परिजनों तक सकुशल पहुँच सके। यह साक्षात ईश्वर की ही कृपा कही जाएगी।