साधना आईटीआई में नये सत्र का शुभारंभ हुआ
गोंडा : जनपद के खंड शिक्षा क्षेत्र मुजेहना अंतर्गत दुल्हापुर बनकट में रोजगारपरक शिक्षा में नये आयाम स्थापित करती हुई साधना आईटीआई में सत्र 2024-25, 2024-26 की शुरुआत संरक्षिका साधना श्रीवास्तव ने रिबन काट कर किया I प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि टेक्निकल शिक्षा ही इस युग की मांग है और इसी क्रम में आईटीआई रोजगारपरक शिक्षण एवं प्रशिक्षण का एक मात्र जरिया है I
प्रबंधक ने बताया कि संस्थान में संचालित चार व्यवसायों इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कंप्यूटर ऑपरेटर & प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (O’लेवल) एवं हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर में प्रशिक्षुओं ने प्रवेश लिया है व तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किया गया जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों को संस्थान में आमंत्रित कर करियर बनाने के टिप्स सभी को दिये जायेंगे I
कार्यक्रम का संचालन वैभव पाठक ने किया व प्रधानाचार्य अनिल मौर्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया I कार्यक्रम में शिवम श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुमार, अभिजीत शुक्ला आदि उपस्थित रहे I