ग्राम प्रधान सुखलाल के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
ग्राम प्रधान सुखलाल के नेतृत्व में भरू में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, एम एस हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 400 मरीजों ने कराया निःशुल्क जांच एवं इलाज , सुखलाल ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान सुखलाल के कार्यों की समस्त क्षेत्रवासियों ने की सराहना
दिलीप कुमार /कप्तानगंज-बस्ती : पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरू में ग्राम प्रधान सुखलाल के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ । निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डाक्टर ब्रजभूषण वर्मा व सरविंद चौधरी ने किया । निःशुल्क चिकित्सा शिविर में समस्त रोगों की जांच जैसे – खून की जांच , शुगर ( डायबिटीज़ ) की जांच , डेंगू , मलेरिया , टाइफाइड, वायरल बुखार , लम्बे समय से चल रहे बुखार की जांच , यूरिक एसिड की जांच , हीमोग्लोबिन की जांच , ब्लेड प्रेशर की जांच , थाइराइड की जांच, दमा ( अस्थमा ) की जांच , टीबी की जांच , मिर्गी व नसों एवं पेटों की जांच आदि रोगों की निःशुल्क जांच हुई और समस्त रोगों से सम्बंधित दवाइयों का वितरण भी मरीजों को निःशुल्क किया गया । निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आयुष्मान योजना से जुड़े लाभार्थियों के कार्ड को के० वाई० सी० की गई और पात्र लाभार्थियों के नये आयुष्मान कार्ड बनाये गये । ग्राम प्रधान का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिजनों के इलाज के लिए बेहद सुविधाएं उपलब्ध कराना है । समस्त क्षेत्रवासियों ने ग्राम प्रधान सुखलाल को ग्राम पंचायत भरू में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना की । निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ग्राम प्रधान सुखलाल , ग्राम प्रधान योगेन्द्र प्रताप , प्रधान प्रतिनिधि नारायण साहू , ग्राम प्रधान इसरार अहमद , सुखराम गौतम , सुरजीत गौतम , विवेक चौधरी , हरिश्चंद्र यादव, अश्वनी चौधरी , ऋषि कुमार , विवेक सिंह , दूधनाथ कोटेदार , घनश्याम , जयदीप , अभिषेक , पतिराम , दिव्यांश , अर्जुन , संजय , बब्लू उपाध्याय , किन्नू , गनी राम, सुख चैन , संतोष ओझा , बुद्धिराम , प्रमोद कुमार आर्य , हनुमान प्रसाद समेत अन्य भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।