रात को प्रधान द्वारा सड़क जुताई कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ग्रामीणों ने किया विरोध, पहुंची 112 पुलिस टीम
दिलीप कुमार/ सल्टौवा गोपालपुर – बस्ती : आधी रात को सोते समय ग्राम प्रधान द्वारा ट्रैक्टर से सड़क की जुताई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आधी रात को ट्रैक्टर से सड़क की जुताई करते समय ग्रामीणों ने किया विरोध। रात को ट्रैक्टर से सड़क की जुताई करते समय ग्रामीणों ने 112 पुलिस को दिया सूचना। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने ट्रैक्टर से हो रही सड़क जुताई को रोका
सूत्रों की माने तो ग्राम प्रधान संत प्रकाश सिंह ट्रैक्टर से सड़क की जुताई कर सरकारी धन को डकारने के प्रयास में जुटा। फर्जी मस्टर रोल जारी कर ट्रैक्टर से जुताई होने वाली सड़क को दिखाकर मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी। रोजगार सेवक , ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से चल रहा मनरेगा भ्रष्टाचार का खेल। ग्रामीणों ने बताया कि कल जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से ट्रैक्टर सड़क जुताई मामले को लेकर होगी लिखित शिकायत। बस्ती जिले के विकासखण्ड सल्टौवा गोपालपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत घूरहूपुर से जुड़ा मामला ।