POLITICSउत्तर प्रदेशजानकारीपाठकनामामेरठविचारविज्ञानं-एवं-तकनीकसामयिक हंस
मेरठ गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त, सभी अड़चन का हुआ समाधान
सदिया सैफी/मेरठ: गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए मेरठ में पेड़ों को काटना शुरु कर दिया गया हैं। शाफियाबाद के गांव में कब्रिस्तान की 23 बीघा ज़मीन को एक्सप्रेस-वे में शामिल किया गया है और इसके बदले में पास में ही दूसरी ज़मीन दी गयी है। अब तक पांच में से चार बाधाओं का समाधान हो चुका है। एक बाधा अभी भी बची थी। वहीँ गांव शाफियाबाद लोटी में कब्रिस्तान की ज़मीन में खड़े पेड़ थे। जिनकी नीलामी कराकर जिला प्रशासन ने पेड़ को कटवाना शुरु कर दिया है। कब्रिस्तान की 23 बीघा ज़मीन को गंगा एक्सप्रेस-वे में शामिल किया गया है। इसके बदले पास में ही दूसरी ज़मीन दी गयी हैं।
इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण करा रहा है। जानकारी मिली कि एक्सप्रेस-वे को लगभग दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा