समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहूई में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही आई सामने। मरीज को गोद में लेकर इलाज के लिए बाहर जाते दिखे परिजन।
लोकेशन।नालंदा से मिथुन कुमार की रिपोर्ट
डेस्क।बिहार. नालंदा
एंकर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहूई में मरीज को इलाज के लिए गोद में ही उठाकर ले जाते दिखे। परिजनों ने बताया कि उतरनामा गांव की काजल कुमारी को डायरिया की शिकायत थी। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के द्वारा रेफर की बात सुन मरीज के परिजन मरीज को गोद में ही उठाकर हाथो में स्लाइन लेकर बाहर ले जाने लगे। हालांकि इस दौरान कोई भी वहां पर मौजूद नर्स या अन्य स्वास्थ्यकर्मी मरीज को गोद में उठाकर ले जाते हुए परिजन को रोकना मुनासिब नहीं समझा। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में पदस्थापित चिकित्सक दयानंद कुमार ने बताया कि मरीज की हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन मरीज के परिजन उसे निजी क्लीनिक में इलाज कराने की बात कही।नियमानुसार निजी अस्पताल में मरीज को ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कराई जाती है। हालांकि मीडिया के हस्तक्षेप के बाद परिजन मरीज को सदर अस्पताल ले जाने के लिए राजी हुए इसके बाद उन्हें एंबुलेंस भी मुहैया कराया गया।
बाइट।दयानंद कुमार चिकित्सक
बाइट।मरीज के रिश्तेदार