जेल में बंद संजय रॉय….. देखकर हुआ नाराज,……. की कर दी डिमांड
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार-और फिर निर्मम तरीके से की गई हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय आजकल कोलकाता के प्रेसीडेंसी सुधार गृह में हिरासत में बंद है। उसने जेल के भोजन में रोटी और सब्जी का सेवन करने से इंकार कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उसने रोटी और सब्जी के स्थान पर अंडा चाऊमिन की मांग की है। न्यूज एजेंसी की खबरों के मुताबिक संजय रॉय “रोटी-सब्जी” से परेशान होकर, अंडा चाउमीन देने की मांग की है। उसे कारागार में मिलने वाले खाने में रुचि नहीं है।
बता दें कि जेल के नियमों के मुताबिक, किसी भी कैदी को वही खाना दिया जाता है जो सभी कैदी को दिया जाता है। विशेष परिस्थितियों में घर से खाना मंगवाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।जेल के सूत्रों के हवाले से बताया कि संजय रॉय हर दिन रोटी-सब्जी परोसे जाने पर गुस्सा हो गया और एग चाऊमिन नांगने लगा।सामयिक हंस इस खबर की पुष्टि नहीं करता हैI