बिहारशरीफ में होटल एंड मैरिज हॉल एसोसिएशन की बैठक में मेयर पर लगाए गंभीर आरोप
डेस्क।बिहार मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा
बिहारशरीफ के सोहडीह स्थित श्री राम फार्म में बुधवार को आयोजित होटल एंड मैरिज हॉल एसोसिएशन की बैठक में नगर निगम के मेयर पर गंभीर आरोप लगाए गए। एसोसिएशन ने मेयर पर मनमाने ढंग से टैक्स बढ़ाने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नगर निगम ने शहर के सभी होटल, मैरिज हॉल और कमर्शियल प्रतिष्ठानों पर दिल्ली-मुंबई के बराबर 300% प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ा दिया है। यह टैक्स भी पिछले साल का ब्याज जोड़कर वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मनमाने टैक्स वृद्धि के खिलाफ एसोसिएशन ने न्यायालय में याचिका दायर की है और उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमजद सिद्दीकी ने मेयर की दोहरी भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ मेयर न्यायालय में सरकार का पक्ष ले रहे हैं तो दूसरी तरफ जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव के समय जनता से किए गए वादों को भूलकर अब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
एसोसिएशन के सचिव मनीष यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर की हालत खराब हो गई है। मेयर और उनके प्रतिनिधि होटल और मैरिज हॉल संचालकों को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ इस मामले में हर स्तर पर आंदोलन करेगा।
एसोसिएशन ने मेयर, उनके पति-प्रतिनिधि और पुत्र के खिलाफ गैरकानूनी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 300 प्रतिशत शुल्क वृद्धि की वापसी और कचरा प्रबंधन शुल्क में कमी होने तक चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है।