उत्‍तर प्रदेशजानकारीपाठकनामाबस्तीविचारसामयिक हंस

जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

भूमि सुधार एवं जल संसाधन विकास कार्यों की हुई समीक्षा

दिलीप कुमार / बस्ती : जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशन में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में सचिव भू०एवंज०सं०समिति/भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी द्वारा सदन को पावर प्वाइंट प्रजंटेशन के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग की संचालित योजनाओं पर कराये गये कार्यों, जिसमें खेत तालाब योजना के अन्तर्गत भौतिक 07 तालाब तथा वित्तीय 4.241 लाख रूपये एवं एन०एम०एस०ए० (आर०ए०डी०) योजना के अन्तर्गत परियोजनाओं में भौतिक 328.09 हे० तथा वित्तीय 81.3507 लाख रूपये एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं में भौतिक 519.58 हे० तथा वित्तीय 87.50 लाख रूपय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया।
उन्होने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों में खेत तालाब योजना के अन्तर्गत भौतिक 49 (सं०) तालाब वित्तीय 25.73 लाख रूपये एन०एम०एस०ए० (आर०ए०डी०) योजना की परियोजनाओं में भौतिक 270.90 हे०, वित्तीय 159.90 लाख रूपये, पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं में भौतिक 700.00 हे० एवं वित्तीय 176.95 लाख रूपये की कार्ययोजना का विवरण प्रस्तुत किया। जिसका अनुमोदन जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति द्वारा दिया गया।
बैठक में जिला वनाधिकारी जय प्रकाश सिंह, जिला प्रबन्धक लीड बैंक आर०एम० मौर्य, अपर जिला कृषि अधिकारी अम्बिकेश प्रताप सिंह, अवर अभियन्ता लघु सिंचाई परविन्द सिंह, भानू प्रताप त्रिपाठी, दीनानाथ मिश्रा, अजय कुमार, गुलाब चन्द्र सोनकर प्रतिनिधि सांसद एवं प्रतिनिधि विधायक कप्तानगंज, महादेवा के फूलचन्द्र श्रीवास्तव तथा प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य हरीश सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button