बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
शिक्षण संस्थाएं भी खूब सजायी गयी , बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी और प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
अतुल श्रीवास्तव/प्रेम नारायण मिश्र गोंडा : देश की आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस समूचे जनपद में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाए रंग बिरंगे गुब्बारों से खूब सजा रहा बच्चों ने प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा भी निकाली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये .
जनपद के मुजेहना शिक्षण संस्थानों में दुल्हापुर बनकट स्थित भैया प्रताप आदित्य लघु माध्यमिक विद्यालय, धानेपुर के स्वर्गीय राम रंग वर्मा इंटर कॉलेज, माता बदल मिश्र इंटर कॉलेज जमुनही, हनुमंताभारी स्थित राम सखा राजपति इंटर कॉलेज, एवं चंद्रशेखर शुक्ल कृषक कन्या इंटर कॉलेज, और चंद्रशेखर श्यामराजी कन्या महाविद्यालय व राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय विशंभरपुर सहित सभी स्कूल/कॉलेजों में खूब धूमधाम रही तथा छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गयी और समूचे क्षेत्र में दुकान नुक्कड़ चौराहों पर बजते राष्ट्रीय गीत के साथ युवाओं में भी खासा उत्साह देखा गया
वहीँ दुल्हापुर बनकट स्थित भैया प्रताप आदित्य लघु माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी व झांकी खासा आकर्षण का केंद्र रही विद्यालय के प्रधानाध्यपक कमलेश कुमार शुक्ल ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज हम सब 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। 15 अगस्त 1947 भारत के लिए वह ऐतिहासिक दिन है, और हम सबको आज के दिन को एक उत्सव/ त्यौहार के रूप में मनाना चाहिए आज ही के दिन देश को ब्रिटिश राज से मुक्ति मिली थी। यह दिन हमें उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में सिर झुकाने का अवसर देता है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दिया था। देश के इतिहास में और हर भारतीय नागरिक के जीवन में 15 अगस्त सबसे महत्वपूर्ण दिन है। यही वह दिन है जब भारत को 200 सालों की अंग्रेजों की दासता से मुक्ति मिली थी। 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजाद हुआ था। इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया।भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, स्वतंत्रता दिवस की भावना हमें अपने देश में शांति, न्याय और एकता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है ।”स्वतंत्रता दिवस हमारे अतीत पर चिंतन करने और सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर है।”स्वतंत्रता हमें उस स्वतंत्रता और जिम्मेदारियों की निरंतर याद दिलाती रहती है
शिक्षा क्षेत्र मुजेहना अंतर्गत राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय विशंभरपुर में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास बनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी अधीक्षक व प्रधानाचार्य आशीष कुमार पांडे ने ध्वजारोहण फहरायाम इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति के गीत आदि प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
गोंडा नगर के बरियार पुरवा स्थित नेशनल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक/ अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश छाबड़ा में ध्वजारोहण कर विद्यालय के बच्चों को संबोधित किया और देश भक्ति गीत गाकर बच्चों को देश प्रेम की भावना जागृत करने की सीख दी गई। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री एसपी गुप्ता ने कहा । कि देश के विकास निरंतर प्रगति हो रही है। देश में विज्ञान, कला, साहित्य,खेल में प्रगति हो रही है। और प्रदेश में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, खोले जा रहे है।सड़कों का विकास का जाल बिछाया जा रहा है। इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, के अभियान का नारा देकर देश के समान नागरिक का दर्जा देकर महिलाओं पुरुषों और युवाओं को विकास का अवसर दिया जाए। इस अवसर पर बरियार पुरवा के सभासद अरविंद सोनी जी (बबलू सोनी) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रस्तुत कर स्कूल के अध्यापकों व क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति और छात्र/ छात्राओं का मन मोह लिया।
गोंडा नगर के नलिनी एकाडेमी खैराबाग में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ कार्यक्रम की शुरवात प्रधानाध्त्रापक वनवारी लाल गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्र गीत तथा राष्ट्र गान के साथ की गई उसके बाद विघालय के संस्थापक स्व.राम शरण गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विघालय के प्रबधंक पंकज भारती, संध्या गौड, कु.प्रीती ,नन्दिनी सिंह, रुपल यादव,पूनम प्रजापति, निधि पाण्डेय, करण पाण्डेय ने स्वतन्त्रता दिवस के बारे मे विस्तार से बताया।वही स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये