एनसीसी कैडेटों द्वारा निकाली गई 77 किलोमीटर की तिरंगा साइकिल रैली
अतुल श्रीवास्तव/गोंडा : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर गोरखपुर ग्रुप एनसीसी द्वारा निर्देशित 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 77 किलोमीटर की साइकिल यात्रा गोंडा जनपद के एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा पूरा किया गया 48 यूपी बटालियन एनसीसी गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह के कुशल नेतृत्व में यह साहसिक साइकिल रैली गोंडा में पहली बार आयोजित की गई। साइकिल रैली का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर,कैसरगंज सांसद करण भूषण शरण सिंह,पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल,अपर जिलाधिकारी गोंडा आलोक कुमार द्वारा किया गया l यह ऐतिहासिक रैली गोंडा से प्रारंभ होकर डेहरास,परसपुर,करनैलगंज से होकर गोंडा में गोल्डन फेरीलान में समाप्त हुई।
सभी का स्वागत कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने किया सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में कैडेटों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि गोंडा जनपद में ऐसी रैली का शुभारंभ करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है । सांसद कैसरगंज ने कैडेटों को अनुशासित रहते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही और स्वयं कैडेटों के साथ 15 किलोमीटर साइकिल यात्रा किया,जिलाधिकारी महोदया ने छात्र सहित छात्राओं को प्रतिभाग करने पर प्रशंसा व्यक्त की, पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल ने कैडेटों के जोश को देखकर कहा कि कैडेट देश के भविष्य हैं और मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं
77 किलोमीटर साइकिल रैली में स्वयं कर्नल सुनील कपूर ने कैडेटों के साथ साइकिल चलाया। रैली का जगह-जगह पर स्वागत किया गया प्रशासन की तरफ से विशेष सहयोग मिला साथ ही स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग,यातायात विभाग का सहयोग रहा । समापन में रोटरी क्लब गोंडा के सौजन्य से कैडेटों को जलपान की व्यवस्था कराई गई इस रैली को सफल बनाने में बटालियन के समस्त सदस्यों का योगदान रहा।