उत्‍तर प्रदेशगोंडाजानकारीपाठकनामाराष्ट्रीयविचारविधि-एवं-न्यायशिक्षासामयिक हंससाहित्य-एवं-संस्कृति

आन-बान शान से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

भारत माता की जय उद्घोष से गूँज उठा समूचा थाना परिसर

धानेपुर/ गोंडा:  देश की आजादी के 78वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज थाना धानेपुर में बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.  पुलिस बल के सभी जवानों द्वारा एक स्वर में ‘भारत माता की जय’ उद्घोष से समूचा थाना परिसर गूँज उठा. रंग बिरंगी लाईट और फूलों गुलदस्तों से सजाये गए थाना में उत्सव जैसा माहौल दिखा.

आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 07:00 बजे से पुलिस बल के जवानों द्वारा थानाध्यक्ष सुनील सिंह की नेतृत्व में तैयारियां शुरू की जाने लगी थाना के सभी उपनिरीक्षक, पुलिसकर्मी तथा होमगार्ड व पीआरडी के जवानों ने तीन पंक्तियों में सधे हुए क़दमों से परेड किया तथा करीब 08:00 बजे थानाध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया. झंडारोहण होते ही सभी ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान किया तत्पश्चात “भारत माता की जय” उदघोष के बाद थानाध्यक्ष द्वारा सभी को शपथ दिलायी.

थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, स्वतंत्रता दिवस की भावना हमें अपने देश में शांति, न्याय और एकता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है ।”स्वतंत्रता दिवस हमारे अतीत पर चिंतन करने और सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर है।”स्वतंत्रता हमें उस स्वतंत्रता और जिम्मेदारियों की निरंतर याद दिलाती रहती  है हम सबको प्रत्येक दशा में अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न हो जिससे पुलिस बल के प्रति समाज का पूर्ण विश्वास बना रहे. अंत में मिष्ठान वितरण कर समूचे कस्बा धानेपुर में तिरंगा रैली भी निकाली गयी .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button