उत्‍तर प्रदेशक्राइमगोंडाजानकारीपाठकनामाविचारसामयिक हंस

@बिश्वम्बरपुर युवक हत्याकांड…क्षत-विक्षत लाश बरामद, 04 लोगों पर हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज

सर्विलांस के जरिये पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

प्रेम नारायण मिश्र/गोंडा :  धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विश्वम्भरपुर निवासी राधेश्याम पासवान पुत्र राम दर्शन पासवान ने विगत 9 अगस्त को अपने 24 वर्षीय बेटे जितेंद्र पासवान के लापता होने पर थाने पर शिकायती पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार को थाना समाधान दिवस के मौके पर जन सुनवाई करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से पिता राधेश्याम ने बेटे जितेंद्र पासवान को ढूंढने की प्रार्थना की थी।जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, जितेंद्र के पिता और अन्य परिजनों की निशानदेही पर कुछ लोगों से पूछताछ की गयी तो शक की सुई धौरहरा गांव के रहने वाले एक दम्पत्ति पर घूम गयी। उसके बाद शक के दायरे में आ रहे लोगों के फोन नम्बर की काल डिटेल सर्विलांस के ज़रिये खंगाली गईं तो कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे। शक के दायरे में आने वालों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो हत्या करके शव फेंके जाने का मामला प्रकाश में आ गया। उसके बाद आरोपितों द्वारा बताये स्थान धानेपुर कल्याण नगर वार्ड 5 में स्थित गन्ने के खेत में जितेंद्र का छत विछत शव बरामद कर लिया गया, शव के ऊपरी हिस्से को जानवर खा चुके थे। पेट और चेहरा पूरी तरह गायब था दोनों हाथ और पैर शेष पाया गया। शव को सील कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद थाने पर इकट्ठा हुई भीड़ को कार्यवाही का आश्वासन देकर हटाया, मौके पर सीओ शिल्पा वर्मा के साथ जिले की फॉरेंसिक टीम मौजूद रही।

पिता राधेश्याम ने बताया की नाग पंचमी त्यौहार के दिन घर से गेहूं पिसाने व बाज़ार से सामान लाने के लिए साइकिल से निकला था। किंतु देर रात तक घर नही लौटा, आस पड़ोस में उसकी तलाश की कहीं पता नही चला तो अगली सुबह पुलिस को सूचना दी गयी। शनिवार को एसपी से भी गुहार लगाई थी। पिता की तहरीर पर शोभाराम पुत्र चेतराम निवासी ख़्वाजाजोत,कौशल चौहान पुत्र दुखहरण, पुष्पा पत्नी कौशल चौहान, जनक राम पुत्र राम लखन निवासी गण ग्राम धौरहरामौजा बिशम्भरपुर पर एस सी एस टी एक्ट सहित हत्या करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। जितेंद्र जिस साइकिल से घर से निकला था उस घटना को अंजाम देने वालों में से किसी ने उसकी साइकिल बेच दी थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपियों की तलाश में धानेपुर पुलिस जुटी है। सीओ शिल्पा वर्मा ने बताया है की शीघ्र ही पुलिस घटना का अनावरण कर देगी। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button