दो करोड़ की ……. साथ पकड़ी गई महिला… नेपाल से….!
बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने तस्करों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है Iनेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे करीब साढे़ चार किलो चरस के साथ महिला सहित नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है I बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये बताई जा रही है I आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है I
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्करी कर भारी मात्रा में चरस की खेप लाई जा रही है I सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान चरस की खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया I
यूपी व नेपाल से जुड़े हैं तस्करों के तार
नशे की खेप लाकर यूपी भेजने वाले आरोपियों के तार पड़ोसी देश नेपाल से जुड़े होने की खबर गोपालगंज में सामने आई है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है I पुलिस ने पहले नेपाल से जुड़े तीन तस्करों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि कुचायकोट थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को साढ़े चार किलो चरस के साथ पकड़ा है I गिरफ्तार आरोपियों में दो यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले हैं, इनमें एक महिला भी शामिल है I तीसरा आरोपी कुचायकोट थाना क्षेत्र का रहने वाला है I बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है I गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास भी रहा है I