युवक को पेड़ में बांधकर पिटाई का मामला: सैकड़ों लोगों ने घेरा थाना, की नारेबाजी;
सोनभद्र के सदर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह गांव में युवक को पेड़ में बांधकर लात-घूसे और चप्पल से पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे।गिरफ्तारी की मांग को लेकर गेट के सामने बैठकर धरना दिया और नारे लगाए। एएसपी ने उनसे वार्ता की और समझा-बुझाकर शांत कराया।
दो दिन पहले, ऊंचड़ीह गांव निवासी सुनील पांडेय के पुत्र अमितेश की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया था। इसमें गांव के ही कुछ लोग उसे पकड़कर लात-घूसे और चप्पल से पीट रहे थे। छानबीन हुई तो मामला पेड़ की कटाई को लेकर विवाद से जुड़ा मिला।सुनील के मुताबिक गांव में स्थित उनके पुश्तैनी घर के पास खेत में लगा आम व शीशम का पेड़ कुछ लोग 23 जून को काट रहे थे। अमितेश ने मौके पर पहुंचकर उन्हें उस काम करने से मना करते हुए भगा दिया। इसी खुन्नस में गत 27 जून को आरोपियों ने अमितेश को अकेला पाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।
पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद अमित रंजन, प्रभात, संजू देवी जैसे अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर के तहत कार्रवाई सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कई लोग सदर कोतवाली पहुंचे।
गेट पर नारेबाजी करते हुए धरना दिया गया। उसके बाद, कोतवाल सत्येंद्र राय से बातचीत की।
मौके पर एएसपी, सीओ सदर संजीव कटियार भी पहुंचे। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले में गंभीरता से लगी हुई है। दो आरोपी पकड़े गए हैं। अन्य को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।