मुख्यमंत्री योगी बोले- खतरे में पड़ जाएगा कानून का राज!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यदि आधुनिकीकरण नहीं होगा तो पुलिस फोर्स पिछड़ जाएगी। जिसका कानून के राज पर खतरनाक असर पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजी कांफ्रेंस में स्मार्ट पुलिसिंग के सूत्रों की चर्चा की थी, हमें उनका पालन करना चाहिए। पुलिस को मॉडर्न होने के साथ मोबाइल होना पड़ेगा।
अलर्ट के साथ अकाउंटेबिल, रिलायबल के साथ रिस्पांसिबल और टेक्नोसेवी होने के साथ फिजिकली ट्रेंड होना चाहिए। योगी गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर यूपी 112 के दूसरे चरण के तहत उच्चीकृत पीआरवी के फ्लैग ऑफ और यातायात कर्मियों को एसी हेलमेट वितरण करने के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने पुलिस बल की प्रशंसा करते हुए बताया कि सात साल में प्रदेश पुलिस ने देश में अपनी नई पहचान बनाई है। यूपी को भी नई पहचान दिलाई है। प्रदेश में सात वर्षों के दौरान कायम किए गए कानून के राज ने दुनिया को प्रभावित किया है। इसने पुलिस की मान्यता को बढ़ाया है।
निवेश और व्यापार की नई संभावनाओं तथा विकास एवं रोजगार के नए मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है। कानून का राज स्थापित होने से यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।