‘तुम लोगों का इलाज करके जाऊंगा… पुलिस अफसरों को दी धमकी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कार से हूटर उतरवाने पर भाजपा नेता पुलिस अधिकारियों पर भड़क गए I इस दौरान उन्होंने पुलिस से बहस करते हुए धमकी दी और फोन छीनने की भी कोशिश की I पुलिसकर्मियों और भाजपा नेता के बीच गाड़ी से हूटर उतारने पर विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो भाजपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी का है. वे साउथ कानपुर के जिला उपाध्यक्ष हैं I उन्हें वीडियो में पुलिस के साथ झगड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता की गाड़ी को रोक लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे के साथ पुलिसकर्मियों के प्रति अभद्रता दिखाई, गाली-गलौज करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता था कि भाजपा नेता ने पुलिस को धमकी दी और कहा कि मैं तुम लोगों का इलाज करके जाऊंगा।
आप लोग झंडा देखकर काम कर रहे हैं, मैं अभी 20-30 गाड़ियों को बुलवाता हूँ। इसी के साथ पुलिस से फोन खींचने की कोशिश भी की I
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ मुहिम चलाए हुए है I पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो अपनी गाड़ी पर हूटर बजाते हुए किसी पार्टी का झंडा लगाकर धौंस दिखाते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं I